इंद्रजीत असवाल
पौड़ी गढ़वाल
सतपुली :
पर्वतजन की खबर का असर , उपजिलाधिकारी सतपुली संदीप कुमार ने पर्वतजन की खबर पर संज्ञान लेते हुए तत्काल नगर पंचयात को निर्देशित किया और आज नगर पंचायत ने खुद लक्ष्मी देवी के डॉक्यूमेंट पूरे करके समाज कल्याण विभाग को भेजे , जल्द उनकी पेंसन बहाल होगी ।
ये थी खबर
विधवा पेंशन के लिये मार लिये बुजुर्ग ने 6 चक्कर, तब भी नही हुई पेंसन
कहते हैं कि गरीब, लाचार ,अकेले का कोई नहीं होता, यदि होता तो आज 70 साल की बुजुर्ग लक्ष्मी देवी को पेंसन मिल रही होती,
जनपद पौड़ी गढ़वाल के सतपुली मल्ली की लक्ष्मी देवी पत्नी आलम सिंह आयु 70 वर्ष ने विधवा पेंशन कराने के लिए तहसील सतपुली , नगर पंचायत ऑफिस सतपुली में कई चक्कर लगा लिए सभी जरूरी डोकुमेंट दे दिये 6 बार , उपजिलाधिकारी अधिकारी सतपुली ने भी लक्ष्मी देवी की फाइल समाज कल्याण विभाग पौड़ी को भी भेजी , लेकिन किस्मत देखो गरीब लाचार बुजुर्ग की वहा से भी फाइल वापस आ गई रिजेक्ट होकर ।
बुजुर्ग महिला कल फिर से पेंसन के डॉक्युमेंट बनाने के लिए आई थी परिवार रजिस्टर की नकल के लिए नगर पंचायत ऑफिस गई लेकिन वहा पर एक ही कर्मचारी होने के कारण उसे परिवार रजिस्टर की नकल नहीं मिली , लक्ष्मी देवी मायूस होकर कहती है कि कई बार कागज दे दिया sdm साहब तक से मिल गई लेकिन तब भी पेंसन नही मिल पाई।
बाकी की कहानी आप खुद बुजुर्ग लक्ष्मी देवी की जुबानी सुने :-