नहीं रहे उत्तराखंड पूर्व विधायक अंबरीश कुमार
हरिद्वार से आज बहुत दुःखद खबर सामने आई है। पूर्व विधायक अमरीश कुमार का निधन हो गया है। वह काफी समय से बीमार चल रहे थे।
बताया गया कि, वह पिछले 2 महीने से बीमार चल रहे थे। उनका दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था, जहां गत देर रात्रि उन्होंने अंतिम सांस ली। इस दुखद खबर के बाद जनपद हरिद्वार सहित प्रदेश कांग्रेस में शोक की लहर दौड़ गई है।
अमरीश कुमार हरिद्वार जनपद में विधायक रह चुके हैं। बीते लोकसभा चुनाव में हरिद्वार से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में चुनाव भी लड़ चुके हैं। अपने क्षेत्र समेत जिले में उनका खासा जनाधार था। अपने समर्थकों के बीच वह भाई जी के नाम से खासी चर्चित थे। वह संसदीय ज्ञान के भंडार थे, जिसकी पार्टी को हमेशा कमी खलती रहेगी।