स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड के नैनीताल में भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक हुई, जिसमें पहुंचे वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्या ने कहा कि बैठक में चुनाव की रूपरेखा और भविष्य की रणनीति के साथ सत्तात्मक दृष्टि से आए सुझावों को सम्मिलित किया जा रहा है । रोडवेज कर्मचारियों के वेतन को लेकर पिछले दिनों हुए हंगामे पर बोलते हुए मंत्री ने कहा कि 34 करोड़ रुपया मुक्त करने के आदेश दिए जा चुके हैं ।
नैनीताल क्लब में आज भारतीय जनता पार्टी की कार्यसमिति की बैठक का विधिवत शुभारंभ किया गया । मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्या का ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया गया ।
मुख्य अतिथि ने दीप जलाकर 2022 के चुनावों की रणनीति के लिए आयोजित बैठक का बिगुल फूंका । मंत्री यशपाल आर्या ने बताया कि बैठक में चुनाव की रूपरेखा और भविष्य की रणनीति के साथ सत्तात्मक दृष्टि से आए सुझावों को सम्मिलित किया जा रहा है ।
उन्होंने कहा कि रोडवेज कर्मचारियों के वेतन में से 34 करोड़ रुपया मुक्त करने के आदेश दिए जा चुके हैं जिसका प्रोसेस चल रहा है ।