रिपोर्टर :हनीफ रजा
ऊधम सिंह नगर में मुख्यमंत्री के आगमन पर सितारगंज अंतर्गत जगह जगह रोड पर हुए गड्ढों को रेता और बजरी से आनन -फानन में भरा गया ।
इस अवसर पर नगर पालिका चेयरमैन हरीश दुबे ने कहां कि सितारगंज की रोडो का तो भगवान ही मालिक है यहां तो सौंदर्य करण नामक दरी पर टाट का पैबंद लगाया जा रहा है । गड्ढों को भरने के बावजूद भी सड़कों पर इतने गड्ढे हो रहे हैं के लोगों का आना जाना दुश्वार हो रहा है, लेकिन शहर के प्रतिनिधि फिर भी दावा ठोकते हैं कि हमने शहर का सौंदर्य करण कर दिया है।
शहर की सड़कों को जल्दी में ही बनाया गया था लेकिन दो बरसातों में ही रोड उधड गई आप देख सकते हैं कि औद्योगिक क्षेत्र होने के बावजूद भी सितारगंज में सड़कों के हालत बद से बदतर है।
आम आदमी पार्टी के मनिंदर सिंह का कहना है पांच वर्षों तक सरकार सोई रही अब मुख्यमंत्री की आने पर सड़को को भरने का दिखावा किया जा रहा है।