स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड के प्रमुख पर्यटन स्पॉट नैनीताल में कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए पुलिस लाउडस्पीकर में अनाउंस कर लोगों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टनसिंग अपनाने के लिए कह रही है । पुलिस ऐसा नहीं करने वाले के खिलाफ चालानी कार्यवाही कर रही है ।
नैनीताल में पर्यटकों की भारी भीड़ कोरोना की तीसरी लहर को न्योता दे रही है। पर्यटक न तो सोशल डिस्टनसिंग का पालन कर रहे हैं और न ही मास्क लगा रहे हैं ।
सरोवर नगरी नैनीताल में इन दिनों पर्यटकों का जमावड़ा लगा हुआ है। पर्यटक वीकेंड और ईद की छुट्टी मनाने के लिए नैनीताल,भीमताल, रामगढ़, मुक्तेश्वर, रानीखेत, बिनसर, कौसानी, मुनस्यारी आदि का रुख कर रहे है। ऐसे में नगर के भोटिया मार्किट, बैंड स्टैंड, जूम लैंड आदि क्षेत्रों में पर्यटकों की अत्यधिक भीड़ देखने को मिल रही है।
माना जा रहा है कि जिस तरह से पर्यटक कोविड नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं, उससे कोविड की तीसरी लहर की चिंता बढ़ा दी है। नैनीताल में पर्यटकों को लाउड स्पीकर के माध्यम से कोविड नियमों के पालन के लिए चेताया जा रहा है, और नियमों का पालन नही करने वालों के खिलाफ चालान किये जा रहे हैं।
पुलिस नैनीताल में कई जगहों पर अभियान चलाकर बिना मास्क वाले लोगों का चालान भी कर रही है। कोतवाल अशोक कुमार ने बताया की नैनीताल से हल्द्वानी रोड में ज्योलिकोट और नैनीताल से कालाढूंगी रोड में मंगोली के पास चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है । जिस पर्यटक के पास आर.टी.पी.सी.आर. नैगेटिव रिपोर्ट नहीं है, उन्हें वापस लौटा दिया जा रहा है।