इंद्रजीत असवाल
पौड़ी गढ़वाल
सतपुली :
यूँ तो विगत दिनों पहले स्कूलों की सेल्फी ओर फ़ोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई, जिससे काफी स्कूलो की दशा थोड़ा चेंज हुई।
आज हम जिस विद्या मंदिर के बारे में आपको बता रहे हैं वो चौबट्टाखाल विधानसभा के सतपुली मल्ली का है ।इस मंदिर में आंगनबाड़ी केंद्र भी संचालित होता है याने दोनों को मिलाकर 33 से ज्यादा बच्चे शिक्षा ग्रहण करने आते हैं ।और स्कूल में एक कमरा ही है जो बैठने लायक है, बाकी के कमरे टूटने की कगार पर खड़े है ।
आप देख सकते हैं कि, किस प्रकार हर कमरे में दरारें पड़ी है व छत पानी रिस रहा है। आखिर ऐसे में कैसे पढ़ाई सम्भव है कहा पर बिठाये बच्चों को ।
यहाँ की प्रधानाचार्य कहती है कि ये विद्यालय लगभग 65 साल पुराना है और हमारे द्वारा अब तक विभाग को 20 से ज्यादा बार लिखिति व मौखिक में सूचित किया जा चुका है लेकिन अब तक कोई भी कार्यवाही नहीं हुई हैऔर विभाग जल्द विद्यालय निर्माण करवाये अन्यथा कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है।
क्योकि सतपुली मल्ली का ये विद्यालय नगर पंचायत क्षेत्र में आता है। यहाँ की वार्ड सदस्य आरती रावत कहती है कि, फिलहाल उन्होंने बहुत पहले शासन को सूचित किया था अब फिर से लिखिति रूप से दिया जाएगा ।