रिपोर्ट /अमरीकन पुरी
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं ।यह वीडियो उत्तरकाशी का हैं ,जिसमें ALL WEATHER ROAD का पुस्ता गिरता हुआ दिखाई दे रहा हैं ।
उत्तराखंड में बरसात का मौसम आते ही सरकार के घटिया निर्माण कार्यों की पोल पट्टी धीरे धीरे खुलने लगी हैं ।कभी नवनिर्मित सड़के उखड़ती नजर आ रही हैं तो कही सड़को के पुस्ते ।
यह वीडियो उत्तरकाशी ALL WEATHER ROAD में हुए कार्य के हाल साफ बयाँ कर रही हैं कि कैसे भारत सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट की ठेकेदारों ने घटिया गुणवत्ता से कार्य करके धज्जियां उड़ायी है।
सरकार के नुमाइंदों ने खूब कमीशनखोरी की क्यूंकि बिना कमीशनखोरी,दलाली और बंदरबाट के यह घटिया कार्य होना संभव नही था।
जो पुस्ता वीडियो में दिखाई पड़ रहा हैं उसे एक वर्ष भी नहीं हुआ और वो बरसात आते ही ढह गया।
ऐसे घटिया निर्माण कार्य से ठेकेदारों और साइड इंचार्ज विभागीय अधिकारियों जनता के हितों का पैसा खूब जेबो में भरकर ठाठ कर रहें हैं ।
वीडियो के वायरल होते ही वीभाग ,ठेकेदार इसके एक्शन जेई ओर ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड करने की मांग उठने लगी हैं।साथ ही सभी कार्य की जांच करवाने की मांग भी की जा रही हैं ।