हल्द्वानी- यूथ कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता हनी ट्रैप का शिकार हो गए हैं ।अब जब कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता को ब्लैकमेल किया जा रहा हैं तो उन्होंने पुलिस से मदद की गुहार लगाई हैं ।
दरअसल ,हल्द्वानी- यूथ कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता को व्हाट्सएप पर युवती ने वीडियो कॉल किया ।उसके बाद उस वीडियो को एडिट कर वायरल करने की धमकी दे रही हैं ।
लगातार अश्लील वीडियो भेज कर यूथ कांग्रेस प्रवक्ता को ब्लैकमेल कर रही हैं ।
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता ने इसकी शिकायत एसपी सिटी से करी । उनके साथ यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता ने मामले की शिकायत कर तत्काल जांच कर कार्यवाही की मांग की हैं ।मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी सिटी ने साइबर सेल को जांच सौंप दी ।
इंटरनेट के इस दौर में लगातार हनी ट्रैप कर ब्लैकमेलिंग के मामले सामने आ रहे हैं । ये अपराधी नेताओं ,उद्योगपति,और किसी पैसे वालो को हनी ट्रैप में फसां कर मोटी रकम वसूलते हैं ।