स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड में नैनीताल के सूखाताल क्षेत्र में आज पहली बार इंद्रधनुष(रेनबो)का सुंदर नजारा देखने को मिला । ये पल कैमरे में कैद होने के बाद और भी ख़ूबससुरत हो गया ।
नैनीताल के मल्लीताल में पहाड़ी के उचले पश्चिमी हिस्से में बसे सूखाताल में इनदिनों झील के पुनःनिर्माण और का सौन्दर्यकरण का काम चल रहा है । आज यहां कुछ समय के लिए एक सुखद प्राकृतिक नजारा देखने को मिला । इस अद्भुत नजारे में पहली बार सूखाताल के ऊपर इंद्रधनुष देखने को मिला । ये नजारा पहाड़ी के दूसरे ओर बैठे किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया । नैनीताल में बरसात और धूप के एकसाथ आने के बाद तल्लीताल से मध्य झील तक इंद्रधनुष देखा जाता रहा है। आज सूखाताल के ऊपर इसे देखने के बाद काफी लोग उत्साहित हैं । इंद्रधनुष का क्षेत्रफल कैमल्स बैक की पहाड़ी से होते हुए शेरवानी हिल तक था । इसकी सुंदरता बरसात में धुले हरे जंगलों के कारण दोगुनी हो गई थी । आसमानी नीले आकाश और सफेद बादलों ने इंद्रधनुष के रंगों को जैसे निखारकर रख दिया ।
सात रंग वाले इंद्रधनुष की रचना तब होती है जब वर्षा के बादल सूर्यदेव दर्शन देते हैं। सुबह सूर्य पूर्व में होता है और इन्द्रधनुष पश्चिम दिशा में दिखाई पड़ता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सूखाताल के ठीक ऊपर इंद्रधनुष का ये नजारा पहले कभी देखने को नहीं मिला था । सुर्य उदय के साथ ही इस नजारे को देखकर ऐसा लगा जैसे शहर के सबसे प्रसिद्ध मन्नू महारानी होटल के माथे पर रंगो का ताज सजा हो।