थराली / नारायणबगड़-परखाल-डूंगरी मोटरमार्ग पर रैंगांव के समीप तालोड़ बैंड के समीप बुधवार दोपहर को एक ट्रोला दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में जा समाया।
मौके पर ही वाहन चालक की मौत हो गई ,जबकी एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को नारायणबगड़-परखाल-डूंगरी मोटरमार्ग पर रैंगांव के निकट तालोड़ बैंड के निकट एक ट्रोला अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा समाया।
जिसमें वाहन चालक सुरेशानंद भारद्वाज उम्र(55 वर्ष)पुत्र बच्चीराम भारद्वाज की मौके पर ही मौत हो गई। जबकी एक अन्य व्यक्ति गोविन्द सिंह पुत्र हरपाल सिंह काशीपुर निवासी गंभीर रूप से घायल हो गया।
दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों एवं प्रशासन के द्वारा आपातकालीन सेवा 108 के द्वारा घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणबगड़ लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद घायल की हालत को देखते हुए हायर सेंटर रैफर कर दिया गया। प्रभारी चिकित्साधिकारी नारायणबगड़ डॉक्टर नवीन डिमरी ने बताया की घायल की स्थिति को देखते हुए घायल को हायर सेंटर रैफर कर दिया गया है।