गिरीश चन्दोला ,
स्थान / थराली
थराली तहसील के अंतर्गत तीनों विकासखंडों में कार्यरत राजस्व निरीक्षकों ने उपजिलाधिकारी थराली के माध्यम से मुख्यमंत्री,मुख्य सचिव सहित ,सचिव राजस्व विभाग को ज्ञापन भेजते हुए प्रदेश में राजस्व उपनिरीक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतनमान सहित समान संसाधन उपलब्ध कराने की मांग करते हुए आवाज उठाई है।
लंबे समय से भू अभिलेख सम्बन्धी कार्यो के साथ ही राजस्व क्षेत्रो में राजस्व निरीक्षक बगैर संसाधनों के ही पुलिस कार्यो को भी बखूबी निभा रहे हैं लेकिन अब राजस्व निरीक्षकों का दर्द छलक उठा है और उनके सब्र का बांध टूटने लगा है ।
राजस्व निरीक्षकों ने मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में रेगुलर पुलिस और राजस्व पुलिस को मिलने वाले वेतन भत्ते सहित संसाधनों की तुलनात्मक प्रविष्टि भेजते हुए पुलिस कार्य करने के एवज में समान कार्य के लिए समान वेतनमान और समान संसाधन दिए जाने की मांग की है।
राजस्व उपनिरीक्षकों के मुताबिक उनके अपराधियों से निपटने के लिए संसाधन हैं और न ही आपराधिक घटनाओं की तफ्तीश के लिए वाहन से लेकर शस्त्र ओर संचार सुविधाओं सहित सिपाहियों की व्यवस्था है।
राजस्व उपनिरीक्षकों ने जल्द से जल्द पुलिस कार्यो के सापेक्ष समान वेतन और समान संसाधन उपलब्ध कराए जाने की मांग की है मांग पूरी न होने पर पटवारियों ने पुलिस कार्य सम्बंधित बस्ते तहसील में जमा करवाने की चेतावनी दी है ।
इस अवसर पर जगदीश प्रसाद गैरोला कानूनगो,चन्द्र सिंह बुटोला राजस्व उपनिरीक्षक, राजकुमार सिद्द्वान,विनोद कुमार,राजेश्वरी रावत मौजूद रहे ।
वहीं उपजिलाधिकारी सुधीर कुमार का कहना है. कि राजस्व उपनिरीक्षकों प्रतिनिधि मंडल उनके पास आया था उनकी मांग है. कि समान कार्य के समान वेतन. समान संसाधन उनको मिले पुलिस के तर्ज पर उनको तमाम संसाधन मिले उन लोगों की यह मांग थी।