रिपोर्ट- जगदम्बा कोठारी
देहरादून।
पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने मिसाल पेश करते हुए वर्तमान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से अपनी सुरक्षा में तैनात ‘Y’ श्रेणी की सुरक्षा को वापस लेने का अनुरोध किया है।
तीरथ सिंह रावत ने 10 मार्च 2021 को उत्तराखंड के दसवें मुख्यमंत्री के तौर पर प्रदेश की बागडोर संभाली थी। तभी से उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई थी। लेकिन महज 114 दिन के अल्प कार्यकाल के बाद 2 जुलाई को उन्होंने अपना इस्तीफा सौंप दिया था। जिसके बाद अभी तक उन्हें ‘वाई’ श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है।
वाई श्रेणी के सुरक्षा घेरे में कुल 11 जवान तैनात होते हैं जिनमें दो निजी सुरक्षाकर्मी शामिल होते हैं। जिसको गैरजरूरी बताते हुए पूर्व मुख्यमंत्री रावत ने वर्तमान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र में लिखा है कि “मुझे लगता है कि उत्तराखंड देवभूमि में इसकी आवश्यकता नहीं है। अतः आग्रह है कि इस श्रेणी की सुरक्षा को वापस ले लिया जाए”।
वहीं दूसरी ओर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपना इस्तीफा 10 मार्च को सौंप दिया था। लेकिन 5 माह बीत जाने के बाद भी अभी तक त्रिवेंद्र रावत वाई श्रेणी की सुरक्षा का इस्तेमाल कर रहे हैं। अब देखना होगा कि पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के इस कदम के बाद क्या त्रिवेंद्र रावत भी अपनी वाई श्रेणी की सुरक्षा को वापस करने संबंधित कोई कदम उठाते हैं या नहीं।