इन्द्रजीत असवाल
पौड़ी गढ़वाल
यमकेश्वर :
स्वर्ग आश्रम क्षेत्र में पीडब्ल्यूडी के गेस्ट हाउस के अंदर कई महीनों से बंद पड़े एक कमरे का ताला कांग्रेसियों ने तोड़ दिया। कमरे के अंदर कोविड-19 के दौरान पीड़ितों के लिए लाई गई राहत सामग्री मिली। कांग्रेस ने विधायक प्रतिनिधि पर सामग्री जरूरतमंदों को नहीं बांट कर कमरे में छिपाने का आरोप लगाया है।
मंगलवार को कांग्रेस के पूर्व विधायक शैलेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता एकत्रित होकर पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने गेस्ट हाउस के एक कमरे में लगे ताले को तोड़ दिया। देखा कि कमरे के अंदर एक संस्था के नाम से लिखें हैंड सैनिटाइजर मात्र कंबल सैकड़ों की संख्या में रखे हुए हैं। मौके पर शैलेंद्र सिंह रावत ने कहा कि विधायक के एक प्रतिनिधि ने कोविड-19 के दौरान जरूरतमंदों को राहत सामग्री उपलब्ध नहीं करा कर कमरे में छिपा दी।
आरोप लगाया कि चुनाव के दौरान इस सामग्री का गलत उपयोग करने की नियत झलक रही है। कार्यकर्ताओं ने फोटो पर वीडियोग्राफी करने के बाद उप जिला अधिकारी को मामले में एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें जल्द से जल्द जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई। कांग्रेस ने चेतावनी दी है यदि मामले को दबाने की कोशिश की गई तो कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।
पूर्व विधायक शैलेंद्र रावत जिला पंचायत सदस्य क्रांति कपुरवान,देवेंद्र राणा, माधवा अग्रवाल, अंकित गुप्ता, विपिन पेटवाल ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में पीडब्ल्यूडी ऑफिस लक्ष्मण झूला में श्रमबोर्ड की राशन, लाखों रुपये के कम्बल, सेनेटाइजर, साबुन सड़ रहे हैं जिसको कोरोना काल मे गरीबों में बांटा जाना था, लेकिन राहत कोष की तरह यह समान भी विधायक यमकेश्वर ने गरिबों का हक़ मारकर सड़ा दिया।
करीब एक साल से विधायक यमकेश्वर के कार्यकर्ताओं का कब्जा इस पीडब्ल्यूडी के गेस्ट हाउस पर बना हुआ है और यह समान भी एक साल से यहां पड़ा हुआ है लेकिन वह इसे गरीबों को नही बाँट पाए । सारा सामान एक्सपायरी हो चुका है करोड़ों का घोटाला है ।