स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड उच्च न्यायालय में मुख्य न्यायाधीश ने झण्डारोहण के बाद अपने साथी जजों के साथ प्रदेश के दुर्गम क्षेत्रों को दी जाने वाली महत्वकांशी ई वैन योजना का उद्घाटन किया । न्यायालय के जजों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया ।
नैनीताल उच्च न्यायालय परिसर में आज सवेरे मुख्य न्यायाधीश ने 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ध्वजारोहण किया । इसके ठीक बाद सभी न्यायाधीश मुख्य न्यायाधीश भवन सभागार में गए जहां इन वाहनों पर बनाई गई एक शार्ट फ़िल्म दिखाई गई ।
इसके बाद मुख्य न्यायाधीश के बाद एक एक कर पांच ई वैनों को दुर्गम क्षेत्रों में समर्पित किया गया । चमोली, उत्तरकाशी, पौड़ी, पिथौरागढ़ और चमोली में लैंगिक अपराध, बलात्कार, नाबालिग अपराध आदि में गवाही के लिए सुविधा प्रदान करने के लिए इन वैनों को लगाया गया है ।
इससे न केवल अपराध के इन शिकार लोगों को सुविधा मिलेगी बल्कि पुलिस और डॉक्टर समेत अन्य सरकारी गवाहों को भी आसानी से गवाही देने का मौका मिल जाएगा । मोबाइल ई वैन यानी ‘कोर्ट यूनिट’ में न्यायालय का स्टाफ होगा, जो वैरिफिकेशन के बाद गवाह को संबंधित न्यायालय से जोड़ेगा ।
इसके लिए पटवारी, समन लाने वाली पुलिस या कोर्ट की वैबसाइट के माध्यम से इस्सेसुविधा से जुड़ सकेंगे । इन वैनों में ए.सी., दो सुविधाजनक दरवाजे, व्हील चैयर के अलावा कई सुविधाजनक व्यवस्थाएं की गई हैं ।
मुख्य न्यायाधीश आर.एस.चौहान के अलावा न्यायमूर्ति मनोज तिवरी, शरद शर्मा, एन.एस.धनिक, आर.सी.खुल्बे, आलोक वर्मा और उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जर्नल धनंजय चतुर्वेदी के अलावा महाधिवक्ता एस.एन.बाबुलकर, सी.एस.सी.चंद्रशेखर सिंह रावत बार के अध्यक्ष अवतार सिंह आदि बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे । न्यायालय परिसर में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुआ जिसमें नन्हें नन्हें बच्चों ने अपने नृत्य की प्रस्तुति की ।
रजिस्ट्रार जर्नल धनंजय चतुर्वेदी ने बताया कि आज 5 ई वाहनों को फ्लैग ऑफ किया गया, इस सुविधा से कई गंभीर अपराधों के पीड़ित गवाहों को सुविधा मिलेगी ।