स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड के चम्पावत में अबतक का सबसे भयावह भूस्खलन देखने को मिला । यहां पूरी की पूरी पहाड़ी के खिसकने की घटना को देखकर लोगों में दहशत भर गई । प्रशासन ने अब वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की है ।
चम्पावत जिले में टनकपुर से चंपावत जाने वाले राष्ट्रीय महामार्ग में सोमवार सुबह स्वाला के पास पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा खिसक गया । पहाड़ी से बोल्डर, पेड़ और भारी-भरकम मलबा खिसककर खाई में जा गिरा । सड़क में जा रहे वाहनों के पहिये थम गई ।
वाहन चालकों और सवारियों ने भागकर अपनी जान बचाई। घटना के बाद जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने एडवाइजरी जारी करते हुए टनकपुर और चंपावत से रूट डायवर्ट कर दिए हैं । हल्द्वानी देवीधुरा पाटी मार्ग का इस्तेमाल करने के लिए कहा गया है।
जिलाधिकारी ने बताया कि अत्यधिक मलबा आने के कारण राजमार्ग को खुलने में 48 घंटे लग सकते हैं। यात्रियों द्वारा बनाए गए लाइव वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह पूरी पहाड़ी खिसकने से उसके साथ भारी-भरकम पत्थर और पेड़ एन.एच.में गिर रहे हैं । गनीमत रही कि उस समय उस जगह पर कोई वाहन नहीं था। पुलिस विभाग द्वारा वाहनों को पहले ही रोक दिया गया था । पहाड़ से भूस्खलन देखकर वहां मौजूद यात्रियों के होश उड़ गए ।