स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड में नैनीताल के वीर भट्टी में हुए भारी भूस्खलन से बंद राष्ट्रीय राजमार्ग(ई) आज चार दिनों के बाद खोल दिया गया है । इस मार्ग में पिछले दिनों भारी मलुवा आने से मार्ग अवरुद्ध हो गया था जिसे नैशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया(एन.एच.ए.आई.)ने रात दिन एक करके आज खोल दिया है ।
नैनीताल जिले में हल्द्वानी से कर्णप्रयाग को जाने वाले राष्ट्र राजमार्ग में बीते शुक्रवार 20 अगस्त की शाम को एक खतरनाक भूस्खलन देखा गया था । इसकी चपेट में सवारियों से भरी बस समेत कुछ छोटे वाहन आते आते बचे ।
बस चालक की सूझबूझ से सभी की जान बच गई लेकिन मलुवे के कारण सड़क में दोनों तरफ से वाहन फंस गए । घटना के बाद प्रशासन और पुलिस ने सभी वाहनों को नैनीताल के रास्ते भवाली होते हुए अपने गंतव्य तक जाने का मार्ग इस्तेमाल करने को कहा ।
चार दिनों से लगातार कई जे.सी.बी.और पोकलैंड मशीन ने लगकर, सड़क से मलुवा हटाया । विभाग को मंगलवार सवेरे सड़क से पूरा मलुवा हटाने में कामयाबी मिली । वीर भट्टी पुल के ठीक बगल में हुए इस भीषण भूस्खलन की एक वजह सड़क चौड़ीकरण के नाम पर अनियंत्रित कटान माना जा रहा है ।
दिल्ली से नैनीताल तक जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग के एक्सटेंशन में हल्द्वानी से ज्यूलिकोट, भवाली होते हुए कर्णप्रयाग तक जाने वाले इस मार्ग से कुमाऊं और गढ़वाल के पहाड़ी हिस्से के कई वाहन जाते हैं । इन सभी वाहनों को पिछले चार दिनों तक नैनीताल होते हुए भवाली जाने दिया जा रहा था, जिसके कारण नैनीताल में भी वाहनों का दबाव बन गया था । आज इस मार्ग के खुलने के बाद वाहन चालकों और यात्रियों को राहत मिली है ।