स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
जॉली एल.एल.बी.के जज सौरभ शुक्ला पहुंचे नैनीताल । सौरभ अपने परिवार के साथ तल्लीताल में शॉपिंग करने भी उतरे । सौरभ अपनी नई फिल्म के डायरेक्शन के लिए रानीखेत आए हैं ।
तल्लीताल में शादाब कैंटीन पॉइंट के स्वामी शादाब ने बताया कि सौरभ शुक्ला उनके प्रतिष्ठान में शाम सात बजे पहुंचे और उन्होंने पानी की बोतल और स्नैक्स खरीदे । एक्टर से डायरेक्टर बने सौरभ शुक्ल के साथ उनका परिवार भी आया है ।
दो गाड़ियों में दिल्ली से आए सौरभ के साथ क्षेत्र के कई लोगों ने ऑटोग्राफ और सैल्फी ली । सादाब ने सौरभ के साथ एक फोटो खिंचवाया । फ़िल्म मेकिंग टीमों के लिए ट्रांसपोर्ट व अन्य व्यवस्था देखने वाले सगीर खान ने बताया कि सौरभ शुक्ला अपने डायरेक्शन में बन रही फिल्म की शूटिंग के लिए रानीखेत आए हैं ।
उनकी फिल्म में जानी मानी कलाकार डिंपल कबाड़िया और पंकज कपूर काम कर रहे हैं । बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में दिखने वाले हास्य कलाकार सौरभ शुक्ला अपने परिवार के साथ सवेरे नौ बजे दिल्ली से चलकर शाम नैनीताल पहुंचे । सौरभ ने सौ से अधिक फिल्मों में काम किया है और अब वो रानीखेत की सुंदर वादियों में फ़िल्म डायरेक्ट कर रहे हैं ।
टी.वी.जगत में शुरुवात के बाद सौरभ का सही कैरियर वर्ष 1998 में आई चर्चित फिल्म ‘सत्या’ से हुआ, जहां उन्होंने ‘कल्लू मामा’ का रोल अदा किया और इसी फिल्म की उन्होंने प्रोड्यूसर राम गोपाल वर्मा के साथ स्क्रिप्ट भी लिखी । इसके बाद जॉली एल.एल.बी., पी.के., रेड, बर्फी, बाला, नायक, जग्गा जासूस समेत सैकड़ों फिल्मों में वो काम कर चुके हैं ।
सौरभ शुक्ला को जॉली एल.एल.बी.फ़िल्म के लिए नैशनल फ़िल्म अवार्ड और बैस्ट सपोर्टिंग एक्टर में स्क्रीन अवार्ड भी मिला है । फ़िल्म डायरेक्शन के लिए आए सौरभ अपने परिवार के साथ रानीखेत को निकल चुके हैं ।