स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड के नैनीताल में रातभर हुई बरसात के बाद ठंडी सड़क में भारी बोल्डर गिरने और भूस्खलन होने से वहां चलने वाले लोगों में दहशत । बोल्डर गिरने से झील के किनारे की रेलिंग और स्ट्रीट लाइट टूटी ।
नैनीताल की मॉल रोड से झील की दूसरी तरफ एकांत में बनी ठंडी सड़क का अपना ही स्वरूप है । ठंडी सड़क झील के साथ साथ पूरे डेढ़ किलोमीटर तक चलती है । इस सड़क को पक्का न बनाकर मॉर्निंग वॉक करने और धावकों के लिए कच्चा ही रखा गया है । यहां किसम किसम के पक्षी और वन्यजीव वास करते हैं । इस मार्ग में नब्बे के दशक में भारी भूस्खलन से राजभवन मार्ग का एक बड़ा हिस्सा ध्वस्त होकर नैनीझील में समा गया था। इसके अलावा पिछले दिनों माँ नयना देवी मंदिर के ऊपर हुए भूस्खलन के कारण भी इसी क्षेत्र में काफी नुकसान हुआ था ।
आज सवेरे जब लोग मॉर्निंग वॉक के लिए निकले तो ठंडी सड़क में भूस्खलन और बड़े बड़े बोल्डर गिरने का क्रम जारी था । ये बोल्डर तल्लीताल क्षेत्र के पाषाण देवी मंदिर के समीप और मल्लीताल में शनि देव मंदिर से कुछ दूरी पर गिरे । इनसे राहगीरों को तो कोई नुकसान नहीं हुआ लेकिन झील के किनारे लगी रेलिंग और स्ट्रीट लाइट के लैंप श्रतिग्रस्त हो गए ।