बिजेंद्र राणा
देहरादून
दून में नामचीन महंत इंद्रेश हॉस्पिटल के बाहर से गली-कूचों में खुले अस्पताल वालों के गुर्गे मरीज ‘लूट’ रहे हैं। इस बात को लेकर दो अस्पताल वालों में बड़ी जंग हो गई।
21 अगस्त की रात इंदेश हॉस्पिटल के बाहर स्टेथोस्कॉप लगाकर मरीज़ लूटने की फिराक में घूम रहे एक लपके हॉस्पिटल प्रबंधन ने पकड़कर पुलिस को सौंपा था।
लपका कारगी चौक के पास हेल्थकेयर हॉस्पिटल का बताया जाता है। उस मामले में हेल्थकेयर हॉस्पिटल वाले को शक था कि केशव हॉस्पिटल जीएमएस रोड के संचालक शाह आलम ने उसके लड़के के बारे में हॉस्पिटल वालों को सूचना देकर पकड़वा दिया।
इस बीच 22 अगस्त को हेल्थकेयर हॉस्पिटल में केशव हॉस्पिटल वाले शाह आलम भी दस बजे दो संचालक और उनके गुर्गों के बीच का रण बन गया। जमकर मारपीट, गाड़ियों में तोड़फोड़ और हंगामा हुआ। प्राइवेट हॉस्पिटल ऐसे हालात बन गए जैसे गुड़े बदमाशों का हो। । लात-घूंसे, गालिया और लाठी सरियो से तोड़फोड़ हुई। ऐसे में हॉस्पिटल में भर्ती मरीज और उनके परिजन भी सहम गए। पुलिस ने एक पक्ष की एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
22 अगस्त राखी की रात चौक के संचालक रोहित त्यागी और केशव मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल के संचालक शाह आलम दोनों ने एक दूसरे पर मारपीट के आरोप लगाए हैं। दो गाड़ियां भी पुलिस ने जब्त की है। राहुत त्यागी की एफआईआर नेहरू कॉलोनी में दर्ज हो गई है।
कारगी चौक के पास हेल्थकेयर हॉस्पिटल में रोहित पहुंच गए हेल्थ केयर हॉस्पिटल रात साढ़े त्यागी के बेटे की बर्थडे पार्टी में 22 अगस्त की रात को हुआ। कई प्राइवेट हॉस्टल वालों को बर्थडे पार्टी में चलाया था।
इस बीच के हस्पिटल से आलम भी अपने लोगों के साथ पहुंचा। रोहित का आरोप है कि बिजनेस राइवलरी के चक्कर में शाह आलम ने मेरे हॉस्पिटल में हंगामा व तोड़फोड़ की और मुझे जान से मारने की धमकी दी। में पार्टी के चक्कर में किसी रेस्टोरेट में था ।
शाह आलम के साथ बेहरमी से मारपीट का हो रहा है। यह और उनका स्टॉफ दो गाड़ियों में आप था उनमें भी तोड़फोड़ की गई है और में तोड़फोड़ के भी फोटो है। झगड़े की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने ने शाह आलम का मेडिकल मुआयना कराया उसको तहरीर उसी रात से सी टा-पिटा शाह आलम आपको फोटो में भी आ रहा है। पुलिस मौके पर भी पहुंची थी। इसके 100 लिस ने हेल्थकेयर वाले रोहित की एफआईआर है कि पुलिस को रोहित ने ख पिलाया है। ऐसे में उच्चाधिकारियों को इस मामले में ज्ञान लेकर नेहरू की थाना पुलिस की जांच करने चाहिए।