स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखण्ड के नैनीताल में बिना पुलिस वैरिफिकेशन के काम धंधा करने के खिलाफ स्थानीय लोगों के विरोध के बाद पुलिस ने सत्यापन ड्राइव चलाया ।
पुलिस ने फड़ खोखा संचालकों के साथ दुकान और होटल में काम करने वालों का वैरिफिकेशन किया ।
नैनीताल पुलिस ने मल्लीताल में अभियान चलाकर शुक्रवार को वैरिफिकेशन ड्राइव चलाई । पुलिस ने दुकानों में काम करने वालों और घूमकर फेरी लगाने वालों का सत्यापन किया ।
पुलिस ने निरीक्षण के दौरान सामान बेच रहे तीन युवकों के खिलाफ पुलिस एक्ट में कार्रवाई करी। पुलिस को तिब्बती बाजार की कई दुकानों में काम कर रहे कर्मचारियों का सत्यापन नहीं मिला।
शुक्रवार को मल्लीताल कोतवाली पुलिस की टीम ने एस.आई.नितिन बहुगुणा के नेतृत्व में पंत पार्क और तिब्बती बाजार में लगी दुकानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान, दुकान में काम कर रहे कर्मचारियों का सत्यापन किया गया।
निरीक्षण में फेरी लगाकर चूरन, मसाले आदि बेचने वालों से भी सत्यापन मांगा गया। इस दौरान तीन फेरी लगाने वालों के पास सत्यापन कागजात नहीं मिले तो पुलिस ने उनपर कार्रवाई कर दी। पुलिस ने तिब्बती बाजार में कई दुकानों के कर्मचारियों का सत्यापन मांगा जो उन्हें नहीं मिला।
एस.आई.हरीश सिंह ने बताया कि बिना सत्यापन के फेरी लगाने पर हिमांचल के मनाली निवासी गोविंद, मुरादाबाद निवासी नईम और अशोक कुमार के खिलाफ 81 पुलिस एक्ट में कार्रवाई की गई।
पुलिस ने कहा कि दुकान स्वामियों से सम्पर्क कर कर्मचारियों का सत्यापन मांगा जाएगा और नहीं होने पर दुकान स्वामी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।