उत्तराखंड कर्मकार कल्याण बोर्ड आए दिन चर्चा में रहता हैं। जहां एक तरफ कर्मकार कल्याण बोर्ड अध्यक्ष और विभागीय मंत्री की आपसी लड़ाई का मामला हाईकोर्ट में चल रहा हैं तो वही अब एक और ऑडियो फिर से वायरल हो रहा हैं जिसमे कर्मकार कल्याण बोर्ड के चेयरमैन बोर्ड के ही वाहन चालक को धमका रहा हैं ।
बोर्ड के वाहन चालक ने नेहरू कॉलोनी थाने में पुलिस को तहरीर देकर बोर्ड के चेयरमैन पर गाली-गलौज करने और खुद पर हमला करवाए जाने की बात कहकर सुरक्षा की गुहार लगाई है।साथ ही उसने मामले में सुबूत के तौर पर चालक ने तहरीर के साथ एक ऑडियो भी दिया है।ऑडियो में दो शख्स आपस में बात करते हुए सुनाई दे रहे हैं।
सुनिए ऑडियो :
कहा जा रहा हैं कि ऑडियो में एक तरफ चेयरमैन शमशेर सिंह सत्याल और दूसरी तरफचालक महेश बात कर रहा है। ऑडियो में चेयरमैन शमशेर सिंह सत्याल वाहन चालक को धमकाते हुए सुनाई दे रहे हैं। इसी ऑडियो के आधार पर महेश वाहन चालक ने पुलिस से चेयरमैन की शिकायत दी है।
पुलिस को दी शिकायत में कहा गया हैं कि चेयरमैन शमशेर सिंह सत्याल ने गाली-गलौज की और अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया।साथ ही कहा कि शमशेर सिंह सत्याल वाहन चालक पर हमला भी करवा सकते हैं।
वहीं मामले में बोर्ड के चेयरमैन शमशेर सिंह सत्याल का कहना है कि, उनके द्वारा एक कर्मी से डाक मंगवाई गई थी। जब उन्होंने डाक देखी तो वह खुली हुई थी। इसी को लेकर उन्होंने बोर्ड में फोन किया और उनकी इस संबंध में बात हुई थी।
अब एक बार फिर से कर्मकार कल्याण बोर्ड चर्चाओं में आ गया हैं ।पुलिस मामले की जाँच में जुटी हैं।अब देखना होगा कि पुलिस इसमें क्या एक्शन लेती हैं ।