इंद्रजीत असवाल
पौड़ी गढ़वाल
सतपुली ।
नगर पंचायत सतपुली के अंतर्गत सरस्वती विद्या मन्दिर सतपुली में शिक्षक दिवस के अवसर पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से छात्र छात्राओ ने हिमालय का संरक्षण कर उसकी सुरक्षा करने का संकल्प लिया ।
भाषण प्रतियोगिता में निर्णायक मनमोहन सिंह, संदीप कुकरेती व गौतम ने शोभित बिष्ट को प्रथम, सिमरन को द्वितीय व साक्षी बिष्ट को तृतीय घोषित किया ।
भाषण प्रतियोगिता का संचालन आचार्य आमोद नेगी ने किया ।
भाषण प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय आने वाले प्रतिभगियों को प्रमाण पत्र व पेन वितरित किये गये साथ ही अन्य प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में पेन वितरित किये गये व मिष्ठान वितरित किया गया । साथ ही शिक्षकों का सम्मान भी किया गया ।
भाषण प्रतियोगिता के दौरान मुख्य अतिथि मनीष खुगशाल स्वतन्त्र ने सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी और छात्रों को बताया कि शिक्षको का सम्मान करते हुये सफलता प्राप्त करना ही शिक्षकों के लिये असली सम्मान व पुरुस्कार है ।
सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य देवी सिंह ढडवाल ने हिमालय बचाओ अभियान के तहत हिमालय के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसके आयोजकों का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया है।
भाषण प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय आने वाले प्रतिभगियों को प्रमाण पत्र व पेन वितरित किये गये साथ ही अन्य प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में पेन वितरित किये गये व मिष्ठान वितरित किया गया । साथ ही शिक्षकों का सम्मान भी किया गया ।
कार्यकम में आचार्य मनोहर बुडाकोटी, सुदर्शन ध्यानी, राजेश भरद्वाज, मनीष भण्डारी सहित छात्र छात्राये उपस्थित रहे ।