रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ को लेकर चल रहे विवाद पर हरक के बाद अब सतपाल महाराज भी काऊ के समर्थन में उतर चुके हैं ।
दरअसल ,कुछ दिन पहले रायपुर विधानसभा क्षेत्र के मालदेवता में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विधायक उमेश शर्मा काऊ और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच कुछ कहा सुनी हो गयी थी ,जिसे लेकर जिला संगठन के तमाम नेता रायपुर विधायक पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं ।
उधर विधायक का कहना हैं कि, पिछले चार सालों से उनकी अनदेखी की जा रही है । कई बार उन्होंने प्रदेश संगठन समेत मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्रियों के सम्मुख अपनी इस बात को उठा चुके हैं ।
चल रहे इस सारे विवाद के बीच सतपाल महाराज भी काऊ के समर्थन में उतरे और कहा कि वो उनके साथी हैं, और विधायक भी हैं, ऐसे में उनकी बात को पार्टी के फोरम में रखा जाएगा। किसी भी विधायक के साथ ऐसा नहीं होना चाहिए, बल्कि विधायक का सम्मान होना चाहिए। लिहाजा जो भी उनकी व्यथा है पार्टी फोरम पर रखें और कोई भी काम दुर्भावना से नहीं किया जाना चाहिए। सतपाल महाराज ने कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के बयान पर समर्थन करते हुए कहा कि, हरक सिंह रावत ठीक कह रहे हैं।