उत्तराखंड में दिन प्रतिदिन हनी ट्रैप के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। आये दिन युवा इसमें फसते जा रहे हैं।
मामला हरिद्वार का हैं जहां कनखल निवासी एक युवा को न्यूड कॉल कर दीपिका शर्मा नाम की युवती ने ब्लैकमेल करने की कोशिश की है।
दीपिका न्यूड वीडियो वायरल करने की धमकी देकर अपने अकाउंट में पैसे डालने के लिए कह रही थी। परेशान होकर युवक ने कनखल थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।युवक कनखल के जगजीतपुर क्षेत्र का रहने वाला है और एक छात्र बताया जा रहा है।
युवक ने बताया कि दीपिका शर्मा नाम की एक युवती ने उसे फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी। जिसके बाद उसने उसकी फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर ली । दीपिका शर्मा ने उसके बाद युवक को कॉल किया और जल्द ही यह वीडियो कॉल न्यूड कॉल में बदल गई।
युवक ने कहा कि मैंने कॉल को काट दिया था लेकिन उसके मित्र ने कॉल रिसीव कर लिया और इस दौरान दीपिका शर्मा नाम की युवती ने अपने कपड़े उतार दिए और न्यूड कॉल करने लगी।
फिर युवक की आईडी पर युवती ने अश्लील वीडियो भेजा और कहा कि ₹5000 अकाउंट में डाल दो वरना पूरा वीडियो पूरे देश में वायरल कर देंगे।पुलिस ने युवक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।