स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड के नैनीताल में दिल्ली से फरार पत्नी और उसका मित्र चार वर्षीय बच्चे के साथ होटल से बरामद। दिल्ली पुलिस पत्नी और उसके मित्र को पकड़कर दिल्ली ले गई ।
नैनीताल में तल्लीताल क्षेत्र के एक निजी होटल में बुधवार सवेरे दिल्ली पुलिस आ धमकी । पुलिस ने रिसेप्शन से कुछ जानकारियां ली तो पता चला कि जिनकी तलाश की जा रही है वो होटल के कमरा नंबर 202 में रुके हैं ।
पुलिस ने कमरे से एक युवती और एक युवक समेत एक चार वर्षीय बच्चे को बरामद किया । बताया गया है कि दिल्ली के सागरपुर निवासी शिवानी अपने पति करन के घर से 11 सितंबर से बिना बताए कहीं चली गई थी । शिवानी अपने साथ अपने चार वर्षीय लड़के दिव्यांश को भी साथ ले गई । शिवानी अपने बच्चे के साथ दिल्ली स्थित मायके पहुंच गई । इसके बाद वो अपने मित्र के साथ नैनीताल घूमने आ गई ।
शिवानी 14 सितंबर को दिल्ली के एयर फोर्स स्टेशन पालम निवासी अपने मित्र अभिषेक पुत्र राजेन्द्र यादव के साथ नैनीताल पहुंच गई । उन्होंने ज़ू रोड के एक होटल में कमरा किराए पर लिया । शिवानी अपने पति को छोड़कर अपने मायके पहुंची और फिर वहां से फरार हो गई थी, जिसके बाद पति पक्ष ने सागरपुर थाने में 12 अगस्त को उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी । इधर शिवानी दिव्यांश और अपने मित्र के साथ काठगोदाम और फिर मंगलवार शाम नैनीताल के एक होटल में पहुंच गई ।
दिल्ली पुलिस इन्हें तलाशते हुए बुधवार सवेरे नैनीताल पहुंच गई । दिल्ली पुलिस ने नैनीताल की तल्लीताल पुलिस से संपर्क साधा और फिर दोनों को बच्चे के साथ एक होटल से बरामद कर लिया । शिवानी, अभिषेक के साथ ईको स्पोर्ट्स संख्या डी.एल.10 सी.एफ.5711 से नैनीताल पहुंची थी जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है । दिल्ली पुलिस तीनों को दिल्ली ले गई ।