स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड के नैनीताल में एस.एस.पी.ने पब्लिक की मदद के लिए कुछ महत्वपूर्ण समस्याओं के निवारण के लिए पब्लिक ऐप बनाए हैं । नैनीताल पुलिस विभाग ने समस्याओं पर चर्चा कर उसका निवारण करने का प्रयास किया ।
नैनीताल की पुलिस लाइन के सभागार में आज जनता के विभिन्न वर्गों के लोग एकत्रित हुए । समाज के अलग अलग क्षेत्रों से आए लोगों की एस.एस.पी.प्रीति प्रियदर्शिनी ने समस्याएं सुनी ।
नैनीताल में ट्रैफिक, बाहरी लोगों का अवैध कब्जा, सत्यापन और स्मैक जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई ।
एस.एस.पी.ने बताया कि आज से थाना दिवस मनाया जाएगा । उन्होंने आम लोगों को सबसे पहले साइबर क्राइम से सचेत रहने के लिए कहा और किसी भी घटना के समय तत्काल #155260 इस नंबर पर जल्द से जल्द सूचित करने को कहा है ।
बताया कि सीनियर सिटीजनों की रक्षा के लिए वरिष्ठ नागरिक सैल बनाई गई है । इसके अलावा अल्प संख्यक शिकायत प्रकोष्ठ भी बनाया गया है । ट्रैफिक समस्या के लिए ट्रैफिक आई ऐप प्रकोष्ठ के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि पब्लिक प्लेस में अवैध गतिविधियां होने के स्थिति में फ़ोटो खींचकर ऐप में डाल दिया जाए ।
महिलाओं से संबंधित मामलों के लिए गौरा शक्ति ऐप बनाया गया है। पब्लिक आई ऐप में कोई भी पब्लिक प्लेस में गैरकानूनी काम की शिकायत कर सकता है। स्मैक की शिकायत के लिए भी टोल फ्री नंबर दिया गया है#7519051905
बैठक में नाव चालक, घोड़ा चालक, व्यापार मंडल तल्लीताल और मल्लीताल । टैक्सी यूनियन तल्लीताल, मल्लीताल और भवाली, खुर्पाताल, बजून, मंगोली, पंगोट आदि के ग्रामीण को समस्याएं बताने और पुलिस की नई ऐप बताने के लिए बुलाया गया ।