जगदंबा कोठारी
अभी कुछ देर पहले हुई आम आदमी पार्टी की प्रेस वार्ता में बेरोजगारों के लिए बड़ी घोषणाएं की गई।
अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड के बेरोजगारों को लुभाने के लिए छह बड़ी घोषणाएं करी है।
जिनमें प्रथम है कि हर बेरोजगार को रोजगार दिया जाएगा।
साथ ही जब तक बेरोजगार व्यक्ति को रोजगार नहीं मिल जाता तो परिवार के एक बेरोजगार को ₹5000 महीना दिया जाएगा।
तीसरी घोषणाएं करते हुए केजरीवाल ने कहा कि सरकार बनने के बाद सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में स्थानीय युवाओं के लिए 80 परसेंट रोजगार की बात उन्होंने कही।
सरकार बनने के 6 माह बाद 1 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा और दिल्ली की तर्ज पर उत्तराखंड के बेरोजगारों के लिए रोजगार पोर्टल बनाया जाएगा।
आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही रोजगार और पलायन मंत्रालय बनाया जाएगा और जो उत्तराखंड के पलायन कर चुके प्रवासी वापस आना चाहते हैं उनके लिए उचित व्यवस्था की जाएगी।