उत्तराखंड में आज एक बार फिर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए।भूकंप आने से कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।भूकम्प का केंद्र रुद्रप्रयाग में 10 किमी की गहराई में रहा।
आज दोपहर करीब 12 बजकर 21 मिनट पर रुद्रप्रयाग में लोगों ने हल्के भूकंप के झटके महसूस किए।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार , रिक्टर स्केल पर 3.3 तीव्रता का भूकंप आया है। भूकंप के झटके से लोग सहम गए थे। ।
वैज्ञानिकों के अनुसार उत्तराखंड में आ रहे भूकंप के ये हल्के झटके बड़े खतरे का संकेत हैं।
बताया जा रहा है कि हिमालय में 200 साल की ऊर्जा एकत्रित हो चुकी है जो कभी भी भूकंप के रूप में बाहर आ सकती है।
उत्तराखंड में इस सदी का सबसे भयानक भूकंप आने की आशंका है।