स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड में नैनीताल की मॉल रोड में पर्यटक और व्यापारी पक्ष के बीच जमकर हंगामा हो गया । शिकायत पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को थाने लेकर पहुंच गई । दोनों पक्षों के बीच सुलह समझौता होने के बाद जाने दिया गया ।
नैनीताल में मल्लीताल स्थित रिक्शा स्टैंड क्षेत्र में एक व्यावसायिक प्रतिष्ठान के आगे पर्यटकों की एक कार खड़ी थी ।
बताया जा रहा है कि व्यवसायी ने इनोवा क्रेस्टा कार संख्या एच.आर.26 सी.आर.0873 के मालिक से कार हटाने को कहा ।
आरोप लगाया कि कार मालिक ने कर हटाने से इनकार कर दिया और व्यवसायी से अभद्रता करते हुए गाली गलौच शुरू कर दी । बात बढ़ते बढ़ते हाथापाई तक पहुंच गई ।
कुछ देर में दोनों पक्षों के बीच घमासान हो गया । मॉल रोड के हार्ट में हुई इस घटना को देखने के लिए तमाशबीनों की भीड़ लग गई । स्थानीय दुकानदार का साथ देने के लिए आसपास के दुकानदार भी खड़े हो गए ।
पर्यटकों की हालत देखकर क्षेत्रवासी उनके पक्ष में जमा हो गए और झगड़े को रोकने लगे । इस बीच स्थानीय लोगों ने भी दोनों पक्षों को शांत करने के लिए बीच बचाव किया ।
घटना की सूचना किसी ने मल्लीताल कोतवाली पुलिस को दे दी, जिसके कुछ समय बाद पुलिस भी वहां पहुंच गई । पुलिस दोनों पक्षों को कोतवाली ले गई और वहां दोनों पक्षों के बीच वार्ता हुई ।
पर्यटकों का कहना था कि व्यापारी ने उनके साथ अभद्रता और मारपीट की । इसके बाद उन्होंने पर्यटकों के साथ आई एक गर्भवती महिला को भी मारा ।
बताया जा रहा है कि पर्यटक पक्ष फौज से ताल्लुक रखता था । मल्लीताल के रिक्शा स्टैंड पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर हुई घटना लगभग एक घंटे चली ।
कोतवाली के बाहर दोनों पक्षों के बीच सुलह समझौता होने के बाद दोनों पक्षों को पुलिस ने हिदायत देकर छोड़ दिया ।