देहरादून।
जिला अस्पताल पौड़ी कलस्टर को श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल, देहरादून द्वारा पीपीपी मोड पर संचालित किया जा रहा है। पीपीपी मोड पर संचालन के बाद पौड़ी कलस्टर के अन्तर्गत आने वाले जिला अस्पताल पौड़ी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पाबो व घण्डियाल सेंटरों की स्वास्थ्य सेवाओं में आमूलचूल परिवर्तन हुए हैं। पौड़ी कलस्टर की सुविधाओं से आमजन भी काफी खुश हैं।
शनिवार को स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने जिला अस्पताल पौड़ी व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पाबो में पहुंचकर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया व मरीजों को दी जा रही सुविधाएं पर प्रसन्तता व्यक्त की। उन्होंने पाबो में खुशियों की सवारी का भी शुभारंभ किया।
काबिलेगौर है कि जिला अस्पताल पौड़ी में हाल ही में एक महिला के कूल्हे का प्रत्यारोपरण किया गया। दशकों में यह पहला मामला था जिसमें किसी मरीज़ का पौड़ी जिला अस्पताल में कुल्हा प्रत्यारोपित किया गया। दूरबीन द्वारा पित की थैली की पथरी एंवम् प्रत्येक माह में 40 से 50 मोतिया बिन्द की सर्जरी की जा रही है। अभी कुछ दिन पहले ही पाबो सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में एक महिला की सिजेरियन डिलीवरी हुई। इससे पूर्व सिजेरियन डिलीवरी के लिए महिलाओं को पौड़ी, श्रीनगर या देहरादून भेजा जाता था।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल स्वास्थ्य सेवाओं में उत्तराखण्ड सरकार का मजबूत सहयोगी है। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र भ्रमण के दौरान प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि पाबो सेंटर में जच्चा बच्चा केन्द्र बहुत बेहतर तरीके से संचालित हो रहा है।
स्वास्थ्य केन्द्र में अल्ट्राउंड मशीन काम कर रही है इसमें प्रतिदिन 20 अल्ट्रासाउंड हो रहे हैं। पाबो स्वास्थ्य केन्द्र में अब नार्मल डिलीवरी के साथ साथ सिजेरियन डिलीवरी की सुविधा भी मिल रही है। उन्होंने श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ व सहयोगी स्टाफ के कार्यों के प्रति हौंसलाफजाई की।
जिला अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ प्रशांत जैन ने कहा कि श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के डॉक्टरों की टीम पौड़ी कलस्टर में जी तोड़ मेहनत कर रही है। इसी का परिणाम है कि पौड़ीवासियों से अस्पताल की सेवाओं को बेहद स्नेह व आशीर्वाद मिल रहा है।