स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड के नैनीताल में आप पार्टी के मुख्यमंत्री चेहरे कर्नल अजय कोठियाल ने माँ नयना देवी के दर्शन कर रोजगार गारेंटी यात्रा की शुरुवात की ।
कर्नल कुटियाल ने इस मौके पर कहा कि उनकी पार्टी राज्य के संसाधनों का इस्तेमाल करके लोगों को समृद्ध बनाएगी । उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ता जनता को विश्वास दिलाने के लिए उन तक जाएंगे और समझाएंगे की सरकार आने पर कहे बिंदुओं पर अमल किया जाएगा ।
नैनीताल के माँ नयना देवी मंदिर परिसर में कर्नल कुटियाल अपनी यात्रा शुरू होने से पहले दर्शन करने पहुंचे । उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पार्टी आम लोगों से सुझाव ले रही है कि चीजों को बेहतर किस तरीके से बनाया जा सकता है ?
कर्नल ने कहा कि बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के इस युद्ध से पहले वो माँ का आशीर्वाद लेने मंदिर आए हैं । कर्नल ने ये भी कहा कि आम आदमी पार्टी ने अभी कोई चुनाव उत्तराखंड में नहीं लड़ा है, लेकिन भाजपा और कांग्रेस की चौतरफा गोलीबारी इस बात का सबूत है कि आप पार्टी लगातार बढ़ रही है ।
रोजगार संबंधी सवाल पर कर्नल कोटियाल ने कहा की प्रदेश में संसाधनों की कोई कमी नहीं है और वो इस प्रदेश को विश्व की आध्यात्मिक राजधानी बनाने के लिए कानून लाएंगे ।