स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड के रामनगर में एक गुलदार का घर के आगे से कुत्ते को दबोचता वीडियो सी.सी.टी.वी.में कैद हुआ है ।
नैनीताल जिले में रामनगर के पूछड़ी गाव में रात को एक गुलदार कुत्ते पर घर के बाहर से ही झपट गया ।
गुलदार कुत्ते को आसानी से दबोचकर अपने साथ ले गया । बताया जा रहा है क्षेत्र में गुलदार की कई जगह धमक की शिकायत आ रही थी । इसके बाद एक घर के आगे से एक कुत्ता गायब हो गया जिसके खून की कुछ बूँदो ने लोगों को शक करने का मौका दे दिया । इसके बाद घर के बाहर लगाया गए सी.सी.टी.वी.कैमरे की फुटेज को खंगाला गया । गुलदार के हमले का वीडियो सामने आने के बाद लोगों के होश उड़ गए ।
वीडियो में गुलदार का हमला साफ साफ आ गया । क्षेत्रीय जनता ने अब वन विभाग से गुलदार को पकड़ने की मांग की है। इस घटना का वीडियो अब जोरों से वायरल हो रहा है।
इस मामले में तराई पश्चिमी वन प्रभाग के एस.डी.ओ.शिशुपाल रावत ने बताया कि यह वीडियो रामनगर रेंज के पुछड़ी गाँव का है ।
देखें वीडियो:
उन्होंने बताया कि गुलदार गोपाल सिंह के घर के आगे से कुत्ते को उठाकर ले गया है । विभाग के द्वारा गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा भी लगा दिया गया है और वनकर्मीयो की टीम भी वहां गश्त कर रही हैं, ताकि गुलदार को पकड़ा जा सके ।