इंद्रजीत असवाल
पौड़ी
पौड़ी मुख्यालय में बद्रीनाथ धर्मशाला में यूकेडी जिला कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में नवनिर्वाचित चंद्र मोहन गुसाई को यूकेडी केंद्रीय पदाधिकारियों एवं जिला पदाधिकारियों सहित कार्यकर्ताओं द्वारा बधाई व शुभकामनाएं दी गई ।वही इस अवसर पर जिला सह प्रभारी समीर मुंडे पी ने केंद्रीय कार्यकारिणी द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों को कार्यकर्ताओं के मध्य रखा।
साथ ही केंद्रीय महामंत्री महेंद्र सिंह रावत ने संगठन को मजबूत बनाने व बूथ लेवल पर गठन करने की बात कही इस दौरान यूकेडी पदाधिकारियों ने भाजपा कांग्रेस की जनविरोधी नीतियों पर जमकर हल्ला बोला। साथ ही प्रदेश में भू कानून मूल निवास परिसीमन को प्रदेश के विकास के लिए जरूरी बताया।
बैठक में क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रकाश बेलवाल पूर्व प्रधान राजपाल शिप्रा सिंह प्रफुल्ल रौथान सहित कई युवाओं ने यूकेडी की सदस्यता ग्रहण की। जिन्हें युवा जिला अध्यक्ष अर्जुन नेगी द्वारा सदस्यता दिलाई गई।
कार्यक्रम का संचालन मनोहर सिंह रावत ने किया और
बैठक में दर्शन सिंह रावत,राकेश पंत, सुरेश चंद , पूनम टम्टा ,वीरेन्द्र सिंह रावत, सोमेश, विपिन रावत सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।