स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आज डोगरा बटालियन की काँगो ब्रिगेड के 75 जवानों ने ट्रेकिंग अभियान में भाग लिया ।
‘फिट इंडिया और हिट इंडिया’ थीम पर हुए इस ट्रैकिंग अभियान में द्वाराहट, चौखुटिया, भिकियासैण, सल्ट और स्यालदे ब्लॉक के 75 गाँवों का दौरा किया जाएगा।
मेजर नरेंद्र, मेजर प्रभाकर और कैप्टेन शिवम साह ने बताया कि अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट में काँगो ब्रिगेड के घिंघारीखाल बटालियन की ट्रैकिंग अभियान दल को हरी
झंडी दिखाकर रवाना किया गया है।
इन क्षेत्रों में 75 सैनिकों की पांच टीम ट्रैकिंग करेंगी। आज ट्रैकिंग कार्यक्रम के उद्दघाटन समारोह में स्थानीय स्कूलों के बच्चों ने सुंदर साँस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए । इसके अलावा भारतीय सेना के पाइप बैंड ने भी देशभक्ति की धुन सुनाकर मंत्रमुग्ध कर दिया ।
आर्मी के अधिकारियों ने बताया कि इस ट्रैकिंग अभियान के दौरान, सैनिक स्वास्थ्य, स्वच्छ और समृद्ध भारत का संदेश आम लोगों तक पहुंचाएंगे और स्थानीय लोगों को भारत के गौरवशाली इतिहास और राष्ट्र की समृद्धि की जानकारी देंगे ।
सैनिक इस ट्रैकिंग अभियान के दौरान छात्रों और भूतपूर्व सैनिकों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कर उन्हें आजादी के 75वर्षों के जशन में शामिल करेंगे।
बताया कि जागरूकता फैलाने के लिए भारतीय सेना के जवान, द्वाराहट ब्लॉक के ध्यारी, बिनता और बग्वाली पोखर गाँव, स्यालदे ब्लॉक के भाकुड़ा, गंगाझाला और नेवल गाँव, स्लट ब्लॉक के मवालगाँव, रागड़गड और रामपुर गाँव, भिकियासैण ब्लॉक के बसोट, बिनायक और चौनलिया गाँव और चौखुटिया ब्लॉक के नागढ़, रामपुर और महत गाँव में कई प्रतियोगिताओं का आयोजन करेंगे।
इन प्रतियोगिताओं में रस्सा कस्सी, चित्रकला, रंगोली, कविता और नारा लेखन शामिल हैं। प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा।