चुनावी दौर में लगातार उत्तराखंड में हलचल बनी हुई हैं ।सीएम धामी ने जबसे राज्य की कमान संभाली हैं तभी से सरकारी विभागों में कभी तबादले तो कभी प्रमोशन होते रहे हैं ।
आज यानी सोमवार को देर शाम शासन ने पांच पुलिस अधिकारियों का प्रमोशन कर डीआईजी बना दिया है।
किन्हें सौंपी डीआईजी पद की जिम्मेदारी :
- आईपीएस जन्मेजय खंडूरी
- सुनील मीणा
- सदानंद दाते
- सेंथिल अबुदेई
- योगेंद्र सिंह रावत