इंद्रजीत असवाल
सातपुली पौड़ी गढ़वाल
सतपुली :
सूत्रों से जानकारी के अनुसार बॉलीवुड गढ़वाल की वीर बाला तीलू रौतेली पर एक फ़िल्म बनाने जा रहा है जिसकी लागत लगभग 50 करोड़ रुपये होगी।
उत्तराखंड के इतिहास पर ये पहली फिल्म होगी जो पहाड़ की वीर बाला तीलू रौतेली की वीरता साहस को दुनिया के आगे रखेगी । दुनिया भी जान सकेगी की भारत वर्ष के उत्तराखंड राज्य के पौड़ी गढ़वाल के ग्राम गुराड में जन्मी वीर बाला तीलू रौतेली की वीरता की कहानी।
इसके खो प्रोड्यूसर जोंटी रावत ने बताया कि ये फ़िल्म 5 भाषाओं में बनेगी ।
आपको बता दें कि जोंटी रावत साउथ व बॉलीवुड की कई फिल्मों में प्रोड्यूसर रह चुके हैं यहाँ पर इनके सहयोगी राहुल नेगी है।