स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड के भाजपा सह प्रभारी ने भीमताल विधानसभा के सदस्यों और पदाधिकारियों की डैमेज कंट्रोल के लिए काम शुरू कर दिया है ।
उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के माध्यम से जनता तक सरकार के कामों को पहुंचाया जाएगा । इसके अलावा उन्होंने किसानों के आंदोलन पर बोला कि नवंबर अंत तक कुछ चीज़ें बदलेंगी ।
नैनीताल के भीमताल में आज भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा बैठक का आयोजन किया । इस मौके पर राष्ट्रीय प्रवक्ता और उत्तराखंड चुनाव सह प्रभारी आर.पी.सिंह शामिल हुए।
इस महत्वपूर्ण बैठक में भीमताल विधानसभा में निवास करने वाले प्रदेश के पदाधिकारी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, जिले के पदाधिकारी, मंडल के पदाधिकारी, पूर्व मंडल अध्यक्ष और महामंत्री, पूर्व जिलाध्यक्ष, मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी, मोर्चा के जिला अध्यक्ष, महामंत्री, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, विधान सभा प्रभारी, विधान सभा विस्तारक और जनप्रतिनिधियों को सम्मिलित किया गया, लेकिन कुछ ही पदाधिकारी और कार्यकर्ता पहुंचे । भाजपा कार्यकर्ताओं में नाराजगी दिखाई दी ।
बैठक में खाली पड़ी कुर्सियों ने कार्यकर्ताओं की नाराजगी को खुद ब खुद बयां कर दिया । बैठक में मंडल अध्यक्ष तक नहीं पहुंचे । बैठक में भीमताल विधानसभा क्षेत्र में भाजपा को आगामी विधानसभा चुनाव में जिताने को लेकर रणनीति बनाई गई ।
सह प्रभारी ने पूर्व मंत्री यशपाल आर्या और विधायक पुत्र संजीव के वापस लौटने पर कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता । इसके अलावा किसानों के मामले पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि नवंबर अंत तक चीजें बदलेंगी क्योंकि किसान समझेंगे, अगर किसी किसान को कोई समस्या है तो वो मुझे फोन पर बात करे और मैं सरकार तक उनकी बात पहुँचाऊँगा ।