स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड में नैनीताल स्थित वीरभटी मोटर पुल के समीप मलुवे में कार और ट्रक दब गए हैं। यहां कुछ समय पहले भी मलुवा गिर था जिसे हटा लिया गया था । अब इस मार्ग को सभी तरह के वाहनों के लिए बंद कर दिया गया है ।
नैनीताल जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग एक्सटेंशन के ज्यूलिकोट से ग्वालदम/कर्णप्रयाग की तरफ को शुरू होते ही वीरभटी में आए दिन भूस्खलन जैसे हादसे होते रहते हैं। कुछ वर्ष पूर्व पुल पर गैस सिलेंडरों से भरे ट्रक में आग लगने की घटना वापी स्थान के निकट भूस्खलन हुआ है । बीते 24 घंटों से अधिक समय से हो रही वर्षा में भारी भूस्खलन हो गया, जिसमें एक वैगनआर और एक ट्रक फंस गए । मलुवा गीला होने के कारण दोनों वाहनों के चक्के जाम हो गए और चालकों को भागकर जान बचानी पड़ी ।
इससे पहले भी 20 अगस्त को यहां भूस्खलन से मार्ग बंद हो गया था, जिसके बाद चार दिनों में खुला मार्ग चंद घंटों में दोबारा बन्द हो गया था । इस मार्ग से कुमाऊं के मैदानी क्षेत्रों को पहाड़ से जोड़ा जाता है ।