कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
2022 विधानसभा चुनाव नजदीक आ गए हैं, जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे वैसे सियासत गर्म आ रही है।
कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत और कांग्रेस दिग्गज नेता हरीश रावत के जुबानी जंग व्यक्तिगत हमलो पर आ पहुंचेगा।
हरक सिंह रावत ने आज हरीश रावत पर कई गंभीर आरोप लगाये हैं।
हरक सिंह रावत ने हरीश रावत को एक षड्यंत्रकारी नेता तक कह दिया।
हरक सिंह रावत का कहना है कि 2016 में जब उन्होंने कांग्रेस छोड़ी थी तो उसके बाद हरीश रावत के करीबी लोगों ने कई लड़कियों से संपर्क बिठाकर और पैसे देकर उन पर झूठे आरोप लगाकर फंसाने की कोशिश की। जिस से जुड़े कई सबूत उनके पास है ।
साथ ही आरोप लगाया कि हरीश रावत ने उन्हें जेल में डालने की पूरी कोशिश की,लेकिन अफसोस उनके खिलाफ कोई भी सबूत नहीं मिल पाया।
हरक सिंह यहीं नहीं रुके और कहा कि भाजपा ने उनको सम्मान दिया है जबकि कांग्रेस में रहते उन्हें सिर्फ फंसाने की ही कोशिश की गई है।