स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड के आपदा प्रभावित रामगढ़ क्षेत्र में आर्मी ने खतरनाक रैस्क्यू ऑपरेशन चलाकर भूस्खलन में फंसे परिवारों को उफनते नाले से पार कराया।
नैनीताल जिले के रामगढ़ स्थित बोहराकोट क्षेत्र में फंसे संतोष सिसोदिया के परिवार और रिश्तेदारों को तेज बहाव वाले गधेरे से सुरक्षित रैस्क्यू कर सेना के जवानों ने बचाया।
परिवार के आपदा में फंसने की सूचना मिलने पर जिला प्रशासन ने रानीखेत से आई 14 डोगरा बटालियन और हल्द्वानी मिलिट्री स्टेशन की रैस्क्यू टीमों को रैस्क्यू के लिए मौके पर भेजा । हालातों को समझते हुए आर्मी ने ऑपरेशन शुरू किया और नाले पर अस्थाई पुल बनाया ।
आर्मी के जवानों ने पीड़ित परिवार को ह्यूमन चेन बनाकर घर से टूटी फूटी सड़क के रास्ते नाले तक पहुंचाया । आर्मी के जवानों ने नाले में बने पुल के ऊपर एक रस्सी आरपार बांध दी और खुद नन्हें मुन्ने बच्चों को पुल पार कराया ।
इतना ही नहीं, एक जवान तो इन्हें सुरक्षा देने के लिए नदी में खड़ा रहा तांकि कोई अनहोनी से बचा जा सके । आर्मी के इस अभियान की चारों तरफ प्रशंसा हो रही है । पीड़ित परिवार ने तो इसे दुनिया की सबसे बेहतरीन आर्मी बता दिया ।