उत्तराखंड के लोगो के लिए यह एक खुशी की खबर है कि उत्तराखंड को सीधा नोएडा एयरपोर्ट से जोड़ा जा रहा हैं ।
उत्तराखंड से शुरू होकर उत्तर प्रदेश से गुजरते हुए मध्यप्रेदश जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 34 अब सीधे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जुड़ेगा।
आपको बता दें कि जमीन अधिग्रहण का काम शुरू हो गया है, जिसमें राष्ट्रीय राजमार्ग पर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से खुर्जा तक 25 कि.मी. लंबी 6 लेन की सड़क बनाई जाएगी।
जिस संदर्भ में उत्तर प्रदेश सरकार ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को पत्र भेजा है और जल्द ही इस पर कार्य शुरू होगा।
आपको बता दें कि नए नए विकल्प सड़कों की कनेक्टिविटी के लिए तलाश किए जा रहे हैं। उत्तराखंड से लेकर यूपी के कई जिले एयरपोर्ट से जुड़ जाएंगे ।
साथ ही नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को देश के सबसे बड़े एयरपोर्ट के रूप में विकसित किया जाएगा। यात्रियों के लिए यात्रा करना अब और भी आसान हो जाएगा ।