स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड के नैनीताल जिले में आपदा प्रभावित क्षेत्रों से विधायक ने खुद दबे हुए शवों को निकाला । परिवार के चार लोग अभी भी मलुवे में दबे हुए हैं, जिन्हें निकालने का काम चल रहा है ।
नैनीताल जिले में दुर्गम ओखालकांडा के थालाड़ी आपदा प्रभवित क्षेत्र में विधायक राम सिंह कैड़ा की तरफ से रैस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें दो शवों को निकाला गया । इस क्षेत्र में अतिवृष्टि से 19 अक्टूबर को हरेंद्र सिंह का मकान गिर गया, जिसमें छह लोग मलवे में दब गये । हादसे में एक विशाल पेड़ मकान के ऊपर आने से बहुत अधिक मलुवा आ गया । इसमें दबे लोगों का कोई पता नहीं लगा पा रहा था । विधायक राम सिंह कैड़ा, एन.डी.आर.एफ.की टीम के साथ चलकर प्रभावित गांव पहुंचे ।
गाँव पहुंचने के बाद टीम ने रैस्क्यू का कार्य शुरू किया । रैस्क्यू के दौरान मकान मालिक की पत्नी शांति देवी का शव निकाला गया । आज खोज के दौरान हरेंद्र सिंह की बेटी चांदनी बिष्ट का शव निकाला गया । हरेंद्र सिंह की पत्नी मीना देवी, बेटी डिम्पल बिष्ट और तनूजा पुत्र पारस बिष्ट को निकालने का रैस्क्यू जारी है । विधायक कैड़ा एन.डी.आर.एफ.और डाक्टरों की टीम के साथ मौके पर डटे हुए हैं । विधायक ने मुख्यमंत्री से भीमताल विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणों को आपदा से हुऐ नुकसान का मुवावजा देने की मांग की है । उन्होंने भीमताल विधानसभा में विद्युत व्यवस्था, संचार व्यवस्था भी ठप हुई बताई है, जिस कारण क्षेत्र के लोगो को परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है । कहा कि विधानसभा क्षेत्र के अधिकतर मोटर मार्ग बंद पड़े हैं ।