इंद्रजीत असवाल
सतपुली पौड़ी गढ़वाल
सतपुली :
विगत दिनों में भारी बारिश से NH534 पर भरे गए खड्डों की मिट्टी बहने के कारण सरकार व पौड़ी के बड़े बड़े सूरमाओं की छाती पर लगें मैडल साफ चमकने लगे ,इसलिये आनन फानन प्रशासन व NH के द्वारा उक्त मॉडलों को भरने की तैयारी की गई, जो हम आपको वीडियो फ़ोटो के माध्यम से दिखा रहे हैं।
जब ये खड्डे मिट्टी से भरे जा रहे थे तो सतपुली बाजार वासियो के द्वारा इसका भारी विरोध किया गया।
इस मामले में हमारे द्वारा NH के एक्सन महोदय से जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने हमारा फोन नही उठाया।
इस मामले में कांग्रेस प्रदेश सचिव कवींद्र इष्टवाल ने बताया कि बड़ा दुर्भाग्य है कि ये वही पौड़ी है ।
जिसने देश व प्रदेश को बड़े बड़े अधिकारी व जनप्रतिनिधि दिए हैं और उसके एकमात्र NH के इतने बुरे हाल है,जब N H के ऐसे हाल है तो आम सड़को के क्या हाल हो सकते हैं ये आप सहज अंदाजा लगा सकते हैं।