स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड के नैनीताल में 18 और 19 अक्टूबर को आई विनाशकारी बरसात से नैनीझील में जल प्रलय आ गया जिससे झील में खड़ी नाव टकराकर 40 प्रतिशत तक श्रतिग्रस्त हो गई ।
सीजन के लिए तैयारी कर रहे नाव चालकों को ये एक बड़ा झटका लगा, लेकिन उन्होंने आगामी दीवाली सीजन के लिए दोबारा तैयारी शुरू कर दी है ।
नैनीताल में भारी बरसात से शहर के सभी 62 नाले उफान पर आ गए । झील में अत्यधिक पानी आने से झील में पानी चढ़ गया, जिससे ऊंची ऊंची लहरें उठने लगी । लहरों के कारण झील के किनारों में खड़ी नाव एक दूसरे से जमकर टकराने लगी । इससे कई चप्पू वाली लकड़ी की नाव श्रतिग्रस्त हो गई । दूसरे दिन दोपहर के बाद जब नाव चालक अपनी नाव देखने पहुंचे तो श्रुब्ध रह गए । नाव, जगह जगह से टूटने के कारण डूब चुकी थी ।
लंबे समय से आर्थिक तंगी से जूझ रहे नाव चालकों के पास अब दो ही रास्ते थे, या तो सब छोड़कर दूसरा काम कर लो या नाव को ठीक कर दोबारा पर्यटन के लिए इंतजार कर लो । चालीस प्रतिशत नुकसान वाली नाव को शुरू से रिपेयर किया जा रहा है । नाव मालिक संघ के सचिव नरेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि वो दिवाली में आने वाले पर्यटकों के स्वागत के लिए नाव तैयार कर रहे हैं ।