स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड के बैतालघाट में आपदा से हुए नुकसान का आंकलन करने गए सांसद अजय भट्ट को जनता विरोध सहना पड़ा। ग्रामीणों ने सरकार पर चार महीने से पानी नहीं आने का आरोप लगाते हुए कहा कि अबतक वो कहाँ थे ?
नैनीताल जिले के दुर्गम बैतालघाट गांव में केंद्रीय रक्षा और पर्यटक राज्य मंत्री अजय भट्ट अपने सहयोगियों के साथ पहुंचे । बेतालघाट क्षेत्र में आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट का रविवार की शाम बैतालघाट क्षेत्र में पानी नहीं आने से नाराज लोगों ने घेराव किया।
लोगों का घेराव करने वाला वीडियो सोशियल मीडिया में वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में बैतालघाट के लोग कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि उनके क्षेत्र में चार महीनों से पानी नहीं आ रहा है। लेकिन कोई सुध लेने वाला नहीं है। लोगों ने पानी नहीं आने पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा की विधायक और अधिकारियों को भी बताया गया है, लेकिन कोई हल नहीं निकल पाया है।
वीडियो में विरोध करता एक व्यक्ति कह रहा है कि वह भी भाजपा का वरिष्ठ नेता है और नेतागिरी तो उन्हें भी आती है। आक्रोशित लोग कह रहे हैं कि चार महीने से कहा थे। लोगों में नाराजगी देख भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट के पूछा कि विधायक को बताया, जिसपर लोगों के जवाब है कि बताया तो था, लेकिन वो भी भाग कर चले गया। केंद्रीय राज्य मंत्री भट्ट ने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि जिस दिन से आपदा आई है वह एक दिन भी नहीं बैठे हैं। सुबह से शाम तक काम कर रहे हैं।
मीडिया के इस वीडियो संबंधी सवाल का जवाब देते हुए अजय भट्ट ने कहा कि घटना कभी भी हो सकती है जिसे लेकर हम चिंतित है और ऐसे में लोगों का नाराज होना स्वाभाविक है जिसका हम बुरा नहीं मानते हैं। सरकार इसके समाधान में लगी है । उन्होंने कहा कि वो एक एक पल की खुद मॉनेटरिंग कर रहे हैं ।