स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखण्ड के नैनीताल की बहू तान्या त्रिपाठी कांडपाल ने दुबई में हुए मिसिज़ इंडिया वर्ल्डवाइड प्रतियोगिता में फर्स्ट रनर अप का खिताब जीत लिया हैं ।
तान्या ने कहा कि उन्होंने एक गरीब लड़की का रोल अदा किया, जिसे उसके परिजन पढ़ाई नहीं करने देते हैं।
नैनीताल निवासी तान्या ने फोन पर बताया कि उन्होंने ये क्राउन फर्स्ट रनर अप के रूप में जीत लिया है । इसके लिए उन्हें 20 से 22 तारीख तक दुबई पहुंचने के बाद टेलेंट राउंड, ट्रैडिशनल राउंड, रिजॉर्ट वैयर राउंड, स्विम वैयर राउंड बल्कि कई राउंड में जज किया गया था । उन्हें जवाब, बॉडी लैंग्वेज, जवाब, डांस, टैलेंट का संदेश । इसके अलावा उन्हें इस बात पर भी जज किया गया कि आप आम जिंदगी में कैसा व्यवहार करते हैं ? इसमें अच्छा दिल और चरित्र देखा जाता है ।
उन्होंने बताया कि 60 सैकेंड की एक्टिंग में उन्होंने एक गरीब लड़की का रोल प्ले किया जिसके पिता उसे पढ़ने से रोकते हैं । भारत की पहली मिसज़ इंडिया अदिति गोवित्रिकर इस फाइनल में सिलेब्रिटी जज थी। नैनीताल निवासी पुष्पा कांडपाल की बहु तान्या ने बीती 23 अक्टूबर को दुबई में हुई प्रतियोगिता में चतुर्थ स्थान का पुरुस्कार जीता है ।
मिस इंडिया की तरह ही ये प्रतियोगिता पिछले दस वर्षों से आयोजित की जा रही है । हॉट मॉड मिसेज इंडिया प्रतियोगिता के 120 प्रतियोगियों में नैनीताल की बेटी तान्या त्रिपाठी कांडपाल ने फर्स्ट रनर अप बनकर उत्तराखंड और नैनीताल का गौरव बढ़ाया है । मूल रूप से नैनीताल की रहने वाली तान्या पिछले दो वर्षों से अपने पति के साथ जर्मनी में रहती हैं। तान्या का कहना है कि जर्मनी में रहते हुए भी उन्हें अपनी धरती से बहुत प्यार है और वह लगातार यहां से जुड़े रहने के लिये कुछ न कुछ काम करती रहती हैं।
तान्या ने बताया कि हॉट मॉड मिसेज इंडिया वर्ल्ड वाइड प्रतियोगिता के बारे में उन्हें कुछ समय पहले ही जानकारी मिली थी। तब देश के अलग अलग हिस्सों में प्रतियोगिता के लिये विवाहित महिलाओें के ऑडिशन चल रहे थे। इसे देखकर तान्या भी प्रतियोगिता में शामिल होने के लिये आनलाइन इंट्री भेज दी। उन्हें इंट्री स्वीकार होने की उम्मीद नहीं थी और आनलाइन इंटरव्यू के बाद प्रतियोगिता के लिये चयन भी कर लिया गया। देश के विभिन्न हिस्सों से इस प्रतियोगिता के लिये 20 से 25 हजार महिलाओं की ओर से इंट्री आयी थी। हॉट मॉड ज्यूरी की ओर से अंतिम रूप से 120 प्रतियोगियों का चयन किया गया, जिसमें वह भी एक प्रतियोगी थी । प्रतियोगिता का फिनाले 20 से 24 अक्टूबर तक दुबई के हिल्टन होटल, रस अल खाईमा में सम्पन्न हुआ, जिसमें उन्हें ये पुरुस्कार मिला। तान्या ने बताया कि वो कुमाऊं क्षेत्र से इकलौती उम्मीदवार थी और उन्होंने इस प्रतियोगिता को जीतने के लिये हरसंभव प्रयास किये। तान्या ने बताया कि उनकी सास पुष्पा कांडपाल और नैनीताल बैंक से सेवानिवृत्त ससुर के.एन.कांडपाल, हर समय उसके साथ रहे। उन्होंने हर समय नये विचार और प्रेरणा दी जिससे वो आगे बढ़ पायी।
तान्या ने फिनाले के बारे में बताया कि उन्होंने सब टाइटल में मिसिज़ एलिगेंस का पुरुस्कार दिया । प्रश्न जवाब राउंड में 100 में से 16 महिलाएं रह गई थी । महिलाओं के बाहरी खूबसूरती पर पूछे गए सवाल में उन्होंने कहा कि ये प्रतियोगिता अलग अलग क्षेत्रों की महिलाओं को एक प्लेटफार्म में लेकर आता है और यहां ये महिलाएं अपनी बुद्धि, सोच, समझ और टैलेंट का प्रदर्शन करती हैं, मुझे खुशी है कि मैं आज ऐसे ही एक प्लेटफार्म में खड़ी हूं । इसपर जज खुश हुए और उन्हें प्रतियोगिता का फर्स्ट रनर अप का पुरुस्कार मिला । उन्होंने बताया कि वो क्राउन लेकर घर आ गई हैं और वो टॉप 16 में पहुंचने वाली राज्य की एकमात्र महिला थी । कहा कि उनका फोकस बच्चों की शिक्षा, गर्ल चाइल्ड शिक्षा, महिला शशक्तिकरण पर रहेगा । उन्होंने अपने पति प्रनव कांडपाल को धन्यवाद दिया है ।