महाविद्यालय ज्वालापुर हरिद्वार से उत्तराखंड सरकार के मंत्री यतीश्वरानंद के खिलाफ अवमानना याचिका दायर की गई है।
आपको बता दें कि महासभा में स्वामी यतीश्वरानंद समिति में मंत्री पद पर थे, लेकिन समिति में कुछ आपसी मतभेद होने के कारण महासभा की प्रबंधन समित द्वारा उन्हें मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया गया था।
जिसके बाद स्वामी यतीश्वरानंद ने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी, लेकिन हाईकोर्ट ने मामले को उसी वक्त खारिज कर दिया था।
महासभा का कहना है कि स्वामी यतीश्वरानंद अपने आप को महासभा का मंत्री बताकर अब भी प्रचार- प्रसार कर रहे हैं।
जिस वजह से परेशान होकर महाविद्यालय महासभा द्वारा डिप्टी रजिस्ट्रार व मंत्री यतीश्वरानंद के खिलाफ अवमानना नोटिस जारी कर दिया गया है।
अब देखना बड़ा दिलचस्प होगा कि आखिर मंत्री इस दायर याचिका के खिलाफ क्या जवाब देते हैं।