रिपोर्ट:- हर्षमनी उनियाल घनसाली
टिहरी जनपद के घनसाली तहसील परिसर में उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा भिलंगना अध्यक्ष द्वारा एक दिन का सांकेतिक धरना कर उपजिलाधिकरी के माध्यम से सूबे के मुख्यमंत्री को औपबंधिक/मानदेय शिक्षको के नियमितीकरण को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन के तहत सौंपे गए पत्र में मुख्य तौर पर दो मांगो जो इस प्रकार से है अपील की गयी।
1:- उत्तराखंड राज्य के सुदूरवर्ती प्राथमिक विद्यालयों में प्रतिबद्धता के साथ शिक्षण कार्य कर रहे डी0 एल0एड0 प्रशिक्षित मानदेय एवं औपबंधिक शिक्षको का नियमितीकरण माननीय सर्वोच्च न्यायालय में योजित अपील संख्या 2813/2017 के पारित निर्णय दिनांक 17/04/2020 ; हिमाचल प्रदेश सरकार के PAT शिक्षको के नियमितीकरण की तर्ज पर किया जाये।
2:-राज्य में उत्तीर्ण T.E.T औपबंधिक शिक्षको को 31 मार्च 2019 से पूर्व समायोजित हुए औपबंधिक शिक्षको की भांति समायोजित किया जाये।
साथ ही साथ यह चेतावनी भी प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा दी गयी है कि यह एक सांकेतिक धरना एवं ज्ञापन तहसील परिसर घनसाली दिया गया है ।
वही चंद्रवीर नेगी जिलाध्यक्ष उत्तरखण्ड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनके शिक्षक साथियो द्वारा लगातार 20 वर्षो से दुर्गम क्षेत्रो में अपनी सेवाएं दी जा रही है और सरकार द्वारा इनके साथ भेदभाव किया जा रहा है।
समान कार्य के लिए समान वेतन की बात तो कही जा रही है लेकिन ऐसा किया नहीं जा रहा है।
उन्होंने कहा कि अगर इनकी मांगो पर अमल ना किया गया तो उन्हें जनपद स्तर से लेकर प्रदेश व्यापी आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन वा सरकार की होगी।