स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड के नैनीताल घूमने आए पर्यटक का पैर फिसलने से गहरी खाई में गिरा । एस.डी.आर.एफ.और तल्लीताल पुलिस ने रैस्क्यू कर जान बचाई । घायल का इलाज अस्पताल में चल रहा है ।
नैनीताल में तल्लीताल के कृष्णापुर क्षेत्र में एक व्यक्ति शौच करने के दौरान गहरी खाई में गिर गया । रविवार दोपहर हुए इस हादसे की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद एस.डी.आर.एफ.और पुलिस टीम मौके पर पहुंची । नैनीताल से हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर कृष्णापुर में तीन मूर्ति पर हुए हादसे के बाद रैस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया । खाई में गिरे व्यक्ति के साथियों ने बताया कि वो दो दिन पूर्व बरेली से घूमने आए थे । आज वापसी के दौरान शौच करते हुए उनका एक दोस्त खाई में गिर गया । रैस्क्यू टीम ने गहरी खाई में उतरकर पीड़ित घायल पर्यटक को स्ट्रेचर के माध्यम से निकाला । टीम घायल को मुख्य मार्ग तक लाई जिसके बाद एम्बुलेंस से घायल को उपचार के लिए स्थानीय बी.डी.पाण्डे अस्पताल पहुँचाया गया। घायल व्यक्ति की हालत स्थित बताई जा रही है । पुलिस के अनुसार पर्यटक बरेली को लौट रहे थे जब वो त्रिमूर्ति मंदिर के समीप रुककर शौच करने लगे । नशे की हालत में बरेली निवासी नफीस, पैर लड़खड़ाने से 400 फ़ीट गहरी खाई में गिर गए जिनका सफल रैस्क्यू किया गया ।