सतीश डिमरी, गोपेश्वर (चमोली)
नमामि गंगे की तत्वाधान में गंगा उत्सव कार्यक्रम के तहत राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर के छात्र-छात्राओं द्वारा गंगा स्वच्छता एवं गंगा महोत्सव रैली निकाली गई।
रैली को महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. आर.के. गुप्ता द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवानगी की गई यह गंगा उत्सव रैली गोपेश्वर कॉलेज से होकर पुलिस लाइन पोस्ट ऑफिस जीरो प्वाइंट मुख्य बाजार बस स्टेशन होते हुए मंदिर मार्ग पुलिस फील्ड जिला पंचायत कार्यालय एनसीसी कार्यालय से होते हुए कॉलेज प्रांगण में पहुंची ।इसमें छात्र-छात्राओं ने “गंगा नदी नहीं संस्कार है गंगा” “गंगा को बचाना है देश को बढ़ाना है” “जन-जन को मोदी ने पुकारा है गंगा को बचाना” आदि नारों के साथ एनसीसी एनएसएस रोवर रेंजर की छात्राओं ने गंगा स्वच्छता रैली के माध्यम से गोपेश्वर शहर गली मोहल्लों में रैली के माध्यम से जन जागरूकता लाने का कार्य किया है।
इस रैली का नेतृत्व नमामि गंगे की नोडल अधिकारी डॉक्टर भाल चंद सिंह नेगी डॉक्टर पीएल शाह डॉ वंदना लोहानी आदि के साथ निशा गार्गी भट्ट अवंतिका गाड़ियां, सुरेंद्र कुमार, ऋषभ कुमार, दीपक, बंदना, भावना, अंकित थपलियाल के अलावा अमीषा, दीपिका, पवन बिष्ट आदि ने प्रतिभाग किया।
इस गंगा उत्सव कार्यक्रम के तहत सभी छात्रों ने गंगा नदी के सहायक स्रोतों व पारंपरिक स्रोतों के रूप में गोपेश्वर की पवित्र वैतरणी कुंड और उसकी आसपास के तालाबों रास्तों व आसपास के मंदिरों उनकी मंदिर परिसरों व पार्कों की साफ-सफाई का कार्य समूह बनाकर किया गया, जिस समूह ने सबसे उत्तम कार्य किया उसे निर्णायक मंडल द्वारा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान भी प्रदत्त किए गए स्वच्छता प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पवन सिंह के समूह ने प्राप्त किया और द्वितीय स्थान सुरेंद्र के समूह को प्राप्त हुआ और तृतीय स्थान अंकित थपलियाल के समूह को प्राप्त हुआ और इसके अतिरिक्त दो समूहों को जिसमें वंदना समूह व भावना समूह को सांत्वना पुरस्कार से नवाजा गया ।
इन सभी समूहों ने स्वच्छता व गंगा उत्सव कार्यक्रम में सराहनीय कार्य किया, इसमें निर्णायक मंडल के रूप में डॉक्टर पी एल शाह डॉ वंदना लोहानी और डॉक्टर श्यामलाल डॉ चंद्रेश कुमार डॉक्टर शबज सैनी डॉ मनोज प्रसाद नौटियाल आदि ने किया ।